अंतराष्ट्रीय खेल दिवस पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने की घोषणा
बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए भी होंगी विशेष खेल प्रतियोगिताएं
खेलो इंडिया की देखरेख में महोत्सव के दौरान उत्कृष्ठ खिलाड़ियों का होगा चयन
वरीय संवाददाता, धनबाद
धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में युवा शक्ति व खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘सांसद खेल महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है. अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को धनबाद सांसद ढुलू महतो ने प्रेस कांफ्रेंस कर सांसद खेल महोत्सव की घोषणा की. कहा कि 14,15 व 16 नवंबर को धनबाद के सभी विधान सभा क्षेत्रों में खेल महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. महोत्सव की फाइनल प्रतियोगिता धनबाद में होगी.
इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन :
सांसद ने बताया कि खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, मैराथन, कुश्ती, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी सहित विभिन्न पारंपरिक एवं आधुनिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों व दिव्यांगजनों के लिए भी विशेष खेल प्रतियोगिताएं होंगी.स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना मकसद :
आयोजन का मकसद स्थानीय खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को निखारना है. सांसद ने बताया कि इस महोत्सव में खेलो इंडिया की देखरेख में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें सेंट्रल ऑफ एक्सिलेंस तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया जायेगा. कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति गठित की जायेगी. जागरूकता को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में कैंप लगाया जायेगा. सांसद ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें. मौके पर संजीव अग्रलाव, चंद्रशेखर सिंह, मिल्टन पार्थसारर्थी, रिंकू शर्मा, बोबी पांडे, देवाशिश पाल समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

