वरीय संवाददाता, धनबाद
बीसीसीएल व सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीपेट), रायपुर के बीच सोमवार को एमओयू हुआ. इसके तहत बीसीसीएल की सीएसआर पहल के अंतर्गत कंपनी के परियोजना प्रभावित क्षेत्रों से चयनित 120 युवाओं को तकनीकी कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित समारोह में बीसीसीएल की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, महाप्रबंधक (सीएसआर) कुमार मनोज, जन-संपर्क अधिकारी कुमारी निलांजना तथा सीएसआर टीम उपस्थित रही. सीपेट रायपुर की ओर से प्रबंधक (तकनीकी) रविंद्र रेड्डी व सहायक तकनीकी अधिकारी एस पृथ्वीराज ने भाग लिया. एमओयू के मुताबिक इस प्रशिक्षण की अवधि चार माह की होगी. प्रतिभागियों को मशीन ऑपरेटर–प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, ब्लो मोल्डिंग, प्लास्टिक एक्सट्रूजन के साथ ही सीएनसी मिलिंग एवं सीएनसी लेथ ऑपरेटर/प्रोग्रामर जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण मिलेगा. इस परियोजना पर बीसीसीएल करीब 82.04 लाख की अनुमानित लागत खर्च करेगी. प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात प्रतिष्ठित पेट्रोकेमिकल संस्थानों में प्लेसमेंट सहायता भी दी जायेगी. इससे चयनित अभ्यर्थियों के लिए सतत आजीविका और आर्थिक सशक्तिकरण के द्वार खुलेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

