21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कोल इंडिया व एनएसटीएफडीसी के बीच एमओयू, आदिवासी छात्रों को मिलेगा डिजिटल संसाधनों का लाभ

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (इएमआरएस) में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों को डिजिटल संसाधनों से सशक्त बनाने को लेकर की गयी पहल.

ईएमआरएस के छात्रों को मिलेंगे टैबलेट व कंप्यूटर

मेंटरशिप व मानसिक स्वास्थ्य पर भी रहेगा फोकस

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोल इंडिया व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त और विकास निगम (एनएसटीएफडीसी) के बीच मंगलवार को एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. यह समझौता जनजातीय मामलों के मंत्रालय व कोयला मंत्रालय के सहयोग से हुआ है. इसका उद्देश्य एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (इएमआरएस) में पढ़ने वाले आदिवासी छात्रों को डिजिटल संसाधनों से सशक्त बनाना है. मौके पर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि यह पहल न सिर्फ छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनायेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर व भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में अहम कदम साबित हाेगा. मौके पर केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री रेड्डी के अलावा केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम, दोनों मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी व कोल इंडिया के निदेशक (एचआर) डॉ विनय रंजन आदि उपस्थित थे.

आदिवासी छात्रों को कंप्यूटर व टैबलेट देगी कोल इंडिया

समझौता के तहत कोल इंडिया आदिवासी छात्रों के बीच कंप्यूटर व टैबलेट बांटेगी, ताकि डिजिटल शिक्षा तक उनकी पहुंच आसान हो सके. छात्रों को करियर मार्गदर्शन (मेंटरशिप) भी दिया जायेगा. उनके मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जायेगा. छात्राओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसिनरेटर लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel