सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी निवासी तेज नारायण गुप्ता की मौत गुरुवार के अहले सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इस दौरान गोविंदपुर-बलियापुर मार्ग पर 12 चक्का ट्रक ( जेएच 10 बीए 4163) की चपेट में आ गये. टक्कर के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और चालक सिंदरी रोड़ाबांध निवासी हरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला :
मृतक के पुत्र रोहित कुमार ने सरायढेला थाना की पुलिस को बताया कि उसके पिता तेज नारायण गुप्ता सुबह पांच बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. बलियापुर की तरफ जाने वाली सड़क से वह गुजर रहे थे. तभी गोविंदपुर से आ रहा ट्रक बलियापुर वाली सड़क के तरफ मुड़ा. इस दौरान ट्रक ने तेज नारायण गुप्ता को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक का चक्का उनकी शरीर पर चढ़ गया. पुलिस की नजर पड़ी, तो तुरंत ट्रक को पकड़कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घायल को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही घर वाले सभी अस्पताल पहुंच गये. वहां जाने के बाद पता चला कि उनकी मौत हो गयी है. परिजन विलाप करने लगे. किसी तरह आसपास के लोगों ने उन्हें शांत करवाया. मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. एक बेटी की शादी हो चुकी है. वहीं बेटे की एक दुकान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

