जोड़ापोखर.
गुरुवार की रात करीब 8 30 बजे आये आंधी तूफान में जहां- तहां सड़क किनारे कई पेड़ गिर गये. उसे साफ करने के बाद आवागमन शुरू हो गया है. नुनूडीह स्थित डॉ प्रसाद नर्सिंग होम के निकट दयानंद नोनिया की जमीन पर लगा एयरटेल मोबाइल का टावर गिर गया, जिसके चपेट में आकर बगलगीर मदन रजवार के पुत्र राहुल रजवार (22) घायल हो गया. उसे स्थानीय नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया. बताया जाता है कि टावर गिर कर एक बाथरूम पर गिर गया. उस समय राहुल रजवार का बाथरूम में नहा रहा था. रूम की छत टूट कर गिर जाने से राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गया. सूचना एयरटेल मोबाइल टावर के सम्बंधित अधिकारी को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है