10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव के खिलाफ विधायक राज सिन्हा का जलसत्याग्रह

धैया मंडल बस्ती में पानी पर बैठे, तीन घंटे बाद नगर आयुक्त ने समाप्त कराया आंदोलन

शहर की धैया मंडल बस्ती में जलजमाव के खिलाफ विधायक राज सिन्हा मंगलवार को जलसत्याग्रह पर बैठे. लगभग तीन घंटे तक पानी में बैठे रहे. नगर निगम की ओर से जल निकासी की व्यवस्था करने के बाद विधायक ने आंदोलन समाप्त किया. मंगलवार को विधायक सुबह नौ बजे के करीब धैया मंडल बस्ती के मुख्य जलजमाव वाले क्षेत्र में पहुंचे. यहां पानी के बीच ही वह बैठ गये. उनके साथ कई समर्थक एवं आस-पास के नागरिक भी बैठे. विधायक के जलसत्याग्रह पर बैठते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. आस-पास सफाई शुरू करायी. पानी निकालने की कोशिश शुरू हुई. नगर आयुक्त रविराज शर्मा भी पहुंचे. दो-तीन घंटे में वहां जमा पानी को अस्थायी रूप से हटाया गया. इसके बाद नगर आयुक्त के आग्रह पर विधायक ने जलसत्याग्रह समाप्त करने की घोषणा की. विधायक ने मांग की कि जब तक स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक पुराना रास्ता जो मणींद्र नाथ मंडल द्वार से दुर्गा मंदिर होते हुए धैया स्थित रानी बांध के पास आइएसएम गेट से होते हुए निकलता है, उसे वैकल्पिक रास्ते के तौर पर स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए खोला जाये. इस पर नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि उपायुक्त के साथ बैठक में आइएसएम के डायरेक्टर से वार्ता कर इस वैकल्पिक रास्ते को चालू करेंगे. विधायक ने कहा कि 13 फीट गड्ढा कर सिंफर के पास मिलायी जाने वाली नाली की योजना को धरातल पर उतारें या बड़े शहरों की तर्ज पर सड़क के नीचे बड़े-बड़े अंडरग्राउंड सिवरेज बनायें, जिसके ऊपर से सड़क भी होती है. ऐसी योजनाओं के लिए कंसल्टेंट बुलाकर समस्या का समाधान करने का प्रयास करें. नगर आयुक्त ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया.

एक सप्ताह बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे :

विधायक राज सिन्हा ने बताया कि यहां पिछले दो साल से बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं. बावजूद इसके अधिकारी सजग नहीं हैं. सप्ताह भर बाद पुनः उपायुक्त के साथ बात कर कार्य की प्रगति पर चर्चा करेंगे. अगर जल्द ही इसका स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो पुनः आंदोलन करेंगे. मुख्य सड़क पर धरना देंगे. मौके पर भाजपा बरटांड़ मंडल के अध्यक्ष किशोर मंडल, राजकुमार मंडल, जगबंधु मंडल, पूर्व पार्षद प्रफुल मंडल, देवेन मंडल, रंजन हलदार, संपा हलदार, मनोज सिंह, मुकुर सुराल, भोला हलदार, नारायण हलदार, तरुण सरकार सहित कई सदस्य मौजूद थे. आंदोलन में भाजपा के भी कई नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.

जल सत्याग्रह को लेकर सोशल मीडिया पर भाजपाइयों ने खोला एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास :

भाजपा रानीबांध के पास विधायक राज सिन्हा के जल सत्याग्रह पर भाजपा के ही कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया. तरह-तरह के पोस्ट डाले. विधायक के समर्थन में भी समर्थकों ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. भाजयुमो महानगर के जिला उपाध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी ने लिखा है कि 10 साल की अपार सफलता के बाद भी, आज आपको अपने पापों के लिए नाली में डुबकी लगाकर अपना पाप धोना पड़ रहा है. इस पर कई भाजपा नेताओं ने तरह-तरह के कमेंट्स किये हैं. किसी ने लिखा है कि यह पाप बक्सर जा कर धुलेगा. एक ने लिखा है कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल मिलेगा. बिजेश कुमार सिंह ने लिखा है कि धन्य है चुनाव आयोग नेताओं को रोड, नाला तक में बैठा देती है. नहीं तो चार साल तो आराम से कट ही जाती है. एक ने लिखा है कि जल सत्याग्रह से अच्छा है जल समाधि ले लिया जाता. विष्णु सिंह ने लिखा है कि चलो मान लिया जाये कि यह सत्याग्रह राजनीति का एक हिस्सा है, तो कोई और भी जन प्रतिनिधि है या कोई अन्य जो कल ठीक उसी स्थान पर नाला के पानी में धरना दे सके. प्रकाश सिन्हा ने लिखा है कि विधायक जी का सराहनीय कदम, जय हो.

जनता जानती है कौन काम कर रहा है, कौन नहीं : राज

धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में सोशल मीडिया में चल रहे अभियान के सवाल पर कहा कि जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन नहीं. अगर जनता के बीच नहीं रहते, काम नहीं करते. तब कैसे दो-दो बार चुनाव जीतते. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की टिप्पणी से घबराने वाले नहीं हैं. जनता के लिए काम करते रहे हैं, करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें