नगर निगम की ओर से पांडरपाला में 3.47 करोड़ की सड़क निर्माण की तीन योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को किया गया. हालांकि यह कार्यक्रम बिना तैयारी के रहा, न तो शिलापट्ट लगाया गया था और ना ही नगर निगम के वरीय अधिकारी पहुंचे. विधायक राज सिन्हा के धरना के दबाव के बीच निगम ने जल्दबाजी में तीन योजनाओं के शिलान्यास की औपचारिकता पूरी की गयी. विधायक राज सिन्हा ने नारियल फोड़कर एक ही जगह इन तीनों योजनाओं की शुरुआत की.
अधिकारों की रक्षा के लिए जारी रहेगा संघर्ष : विधायक
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि जनता के सम्मान व अधिकार की रक्षा के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. पांडरपाला की यह मुख्य सड़क सिर्फ आवाजाही का रास्ता नहीं, बल्कि यहां के परिवारों के जीवन, रोजगार व भविष्य का आधार है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो वादा किया है, वह पूरा होगा. सड़क बनने से छात्र-छात्राओं, मजदूरों, व्यापारियों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी. शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, भाजपा जिला मंत्री एवं मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि सुनील चौधरी, निवर्तमान पार्षद अशोक पाल, नगर निगम के अभियंता गौतम कुमार के अलावा स्थानीय निवासी नित्यानंद पांडेय, अरविंद सिपाही, धनुलाल दुबे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
योजनाओं पर एक नजर
पॉलिटेक्निक मोड़–पटेल चौक–बाईपास रोड एवं पटेल चौक–आरा मोड़ तक बिटुमिनस सड़क का नवीकरण : लागत 90.28 लाख रुपयेरहमतगंज भरत चौक–कुम्हार पट्टी–मंगरू होटल–दास टोला तक सड़क का निर्माण : लागत 1.07 करोड़ रुपयेराजकीय मध्य विद्यालय कुसुंडा–खरिकाबांध हरिजन बस्ती–महेश किराना स्टोर–जालान फैक्ट्री, तथा जालान फैक्ट्री गेट–गोंदूडीह थाना–कुसुंडा दुर्गा मंदिर तक सड़क का निर्माण : लागत 1.49 करोड़ रुपयेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

