Dhanbad News : गोमो आरपीएफ ने रविवार को रेलवे के विभिन्न एक्ट में 17 ग्रामीण महिलाओं तथा छह अवैध वेंडर को पकड़ा. उनसे कुल 4700 रुपये जुर्माना लगाया गया. सूचना पाकर डुमरी विधायक जयराम महतो आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं घर से सब्जी लाकर बेचती हैं. महिलाएं मुश्किल से दो-तीन सौ की सब्जी बेचती हैं. उसमें भी आपलोग सौ रुपये जुर्माना ले लेंगे, तो उसके पास क्या बचेगा. आरपीएफ ने भी नियम का हवाला दिया. उसके बाद विधायक जयराम महतो ने महिलाओं का जुर्माना 1700 रुपये खुद भरा और महिलाओं को मुक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है