बैठक में शामिल विधायक व ग्रामीण. Dhanbad News: विधायक समस्याओं के निदान का दिया भरोसा मुगमा. एग्यारकुंड पानी टंकी स्थित यंग स्टार क्लब परिसर में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में विधायक अरूप चटर्जी व जिप सदस्य बादल बाउरी भी शामिल हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. ग्रामीणों ने मेला मैदान के पास नाला निर्माण कराने, तालाब का जीर्णोद्धार कराने, मैरिज हॉल बनवाने सहित कई समस्याएं रखी. इस दौरान कई ग्रामीणों ने भाकपा माले के प्रति आस्था जतायी. विधायक श्री चटर्जी ने सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर धीरन बाउरी, सुजीत, शंकर गोप, सुरेश बाउरी, लालू अंसारी, विजय मिश्रा, मनोज बाउरी, किष्टो बाउरी, नोरेश बाउरी, बबलू बाउरी, पंकज विश्वकर्मा, सुबोध कुमार, संजीत बाउरी, दुलाल बाउरी, विकास कुमार, बापुन बाउरी, जावेद खान, साहिल कुमार, फागू बाउरी, नरेश पासवान, सन्नी पासवान, सोमनाथ घोष, विक्की पासवान, हुसेनी साव, दीपक सिंह, नसीम अंसारी, भोलू पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

