Dhanbad News : गुरुवार को राजगंज थाना क्षेत्र के सुदूर गांव चिरूबेड़ा- गंगापुर में होपना मांझी की नौवीं पुण्यतिथि मनायी गयी. पुलिसिया रिकार्ड के अनुसार, होपना कई जघन्य नक्सली वारदातों का आरोपी था, सजा के दौरान रांची रिम्स में 23 अक्तूबर 2017 को मौत हो गयी थी. परिवार व गांव समाज के लोग इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाते हैं. गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत परिजन कलामनी देवी (छोटे भाई की पत्नी) ने विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो नेता रतिलाल टुडू की मौजूदगी में लाल व हरा झंडा फहराकर की. विधायक समेत सैकड़ों लोगों ने होपना के समाधि स्थल पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विधायक ने कहा कि होपना मांझी एक क्रांतिकारी थे. वह समाज के दबे-कुचले व शोषित पीड़ित लोगों की आवाज थे. दमन के खिलाफ आंदोलन करते थे. झामुमो नेता रतिलाल टुडू ने कहा कि होपना मांझी को साजिश के तहत जेल भेजा गया था. मौके पर होपना के भाई जीवन टुडू, विधायक प्रतिनिधि बिरजू सोरेन, पूर्व मुखिया मनसा राम मुर्मू, बसंत महतो, मनोज महतो, अनंत टुडू, छोटेलाल टुडू, लखनलाल टुडू, गोविंद महतो, महालाल सोरेन, शिवकुमार सोरेन, संजय सोरेन, मनोज मरांडी, बिनोद राय, दिलीप हेम्ब्रम, अनिल टुडू, रूपलाल किस्कू, सुरेश टुडू, विकास महतो, दुलाली देवी, पानुमति देवी, आशा देवी, संजू देवी, बैजनाथ टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

