वरीय संवाददाता, धनबाद,
वित्तीय वर्ष 2023-24 में धनबाद जिला खनन विभाग ने सभी स्रोतों से कुल 2566.11 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है. इनमें से 1955.94 करोड़ रुपये केवल खनन के राजस्व से प्राप्त हुए हैं. जो विभाग द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का करीब 82.76% है. इसके अलावा खनन विभाग ने 572.27 करोड़ रुपये डीएमएफटी व 37.90 करोड़ रुपये एनएमइटी का संग्रह किया है. इस प्रकार चालू वित्त वर्ष 2023-24 में जिला खनन विभाग ने कुल 2566.11 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है.जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) मिहिर सलकर ने बताया कि विगत वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में इस वर्ष 97.79 करोड़ रुपये अधिक राजस्व की वसूली हुई है. इस वर्ष भी बीसीसीएल से सर्वाधिक राजस्व मिला है. वहीं बकाया नीलाम पत्र वादों में से कुल 32 वादों, जो 25-30 वर्षों से लंबित थे, उनकी पूरी बकाया राशि की वसूली कर निष्पादन किया गया है. श्री सलकर ने बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा वर्ष 2023-24 (फरवरी 2024 तक) में कोयला खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 194 ट्रक-हाइवा व 120 अन्य वाहनों, कुल 314 वाहन एवं 9232 टन कोयला जब्त कर 266 प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं 159 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं लघु खनिज के तहत वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 180 वाहनों को जब्त कर 30 प्राथमिकी दर्ज की गई है. जेएमएमसी रूल 2004 के नियम 54 (5) के तहत कुल 41.88 लाख रुपये की वसूली की गई है.
बीसीसीएल से मिले 1795.39 करोड़ :
खनन विभाग ने बीसीसीएल से सर्वाधिक राजस्व 1795.39 करोड़ रुपये वसूल किया है. वहीं इसीएल से 66.21 करोड़, टाटा स्टील लिमिटेड से 32.12 करोड़ व स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) से 18.70 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. इसके अलावा बकाया नीलाम पत्र वादों में से 32 वादों का पूर्ण निष्पादन कर 8.50 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. बता दें कि गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला खनन विभाग ने 1855.43 करोड़ रुपये राजस्व वसूली की थी. इसमें बीसीसीएल से सर्वाधिक 1600 करोड़ रुपये की वसूली की गयी थी.