Dhanbad News: पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की लटानी पंचायत के बामनबाद गांव के सोगेडीह टोला निवासी प्रवासी मजदूर राजेश भोक्ता (45) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि 15 दिन पहले राजेश रोजगार की तलाश में पटना गया था. पटना के मोकामा के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित कालिंजी स्टील फैक्ट्री में काम कर रहा था. शनिवार को उसकी तबीयत बिगड़ गयी. कंपनी के सुपरवाइजर ने उसकी हालत गंभीर देख एंबुलेंस की व्यवस्था कर घर भेज दिया. इधर, रविवार की रात जैसे ही राजेश घर पहुंचा, उसकी मौत हो गयी. सोमवार को सूचना पाकर लटानी के मुखिया मो ऐनुल हक व थाना प्रभारी रवि कुमार सोगेडीह पहुंचे और परिजनों के अनुरोध पर दुरभाष पर कंपनी प्रबंधन से बात कर मुआवजे की मांग की. इस पर कंपनी ने मुआवजा के तौर पर डेढ़ लाख रुपये भेजा. राजेश की मौत के बाद उसकी पत्नी व अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

