23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पत्थर से कूच कर अधेड़ की हत्या, शव छाताबाद आउटसोर्सिंग के डंप में मिला

Dhanbad News : पत्थर से कूच कर अधेड़ की हत्या, शव छाताबाद आउटसोर्सिंग के डंप में मिला

शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, खून से लथपथ पत्थर, शराब की बोतल, चिप्स के पैकेट आदि जब्तDhanbad News : कतरास थाना क्षेत्र के छाताबाद 10 नंबर के निकट आउटसोर्सिंग के ओबी डंप के पीछे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर कतरास थानेदार असित कुमार सिंह टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस ने खून से सना एक बड़ा सा पत्थर, शराब की बोतल, चिप्स का खाली पैकेट, एक खाली डिस्पोजल ग्लास जब्त कर लिया. शव देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी ने उसे पत्थर से कुचल कर हत्या की है, उसके बाद शव ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया है, या फिर यहां लाकर हत्या की है. मृतक की उम्र 50 के करीब है. मृतक ब्ल्यू जींस, लाइट ग्रीन शर्ट पहने हुए था. पेंट का बेल्ट खुला हुआ और पैर में चप्पलें थीं. मृतक के पास से मोबाइल, पर्स व अन्य कोई सामान नहीं मिला, जबकि शव के पास गर्दन में टांगने वाला मोबाइल का पट्टा लगा हुआ था. लोगों ने शव को अलसुबह छह बजे देखा. उसके बाद पुलिस को सूचना दी. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी.

क्या कहते हैं थानेदार

कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर जांच की है. प्रथमदृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel