Dhanbad News: झरिया अंचल एक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ऐना तथा मध्य विद्यालय परसाटांड़ में चावल खत्म होने से बच्चों का मध्याह्न भोजन बंद हो गया है. दोनों विद्यालयों में विभाग से चावल का आवंटन नहीं हुआ है. नागरिक उपभोक्ता अधिकार मंच के अध्यक्ष उमा चरण रजवार ने मंगलवार की सुबह 10 बजे जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक झा को फोन कर इसकी जानकारी देते हुए मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है. झरिया बीआरसी के पदाधिकारी सुनील सिंह ने 24 घंटे में विद्यालय को चावल उपलब्ध कराने की बात कही. मंगलवार को अपराह्न 3:30 बजे विद्यालय को चावल उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन ढाई से तीन माह से कूकिंग कास्ट व जलावन का पैसा नहीं मिला है. उपभोक्ता अधिकार मंच ने जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक झा से अविलंब कूकिंग कास्ट का पैसा भेजने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

