सदर अस्पताल में सोमवार को टीबी जांच के लिए मरीज और परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी. प्लेट नहीं होने के कारण एक्स-रे बंद रहा. 13 माह के बच्चे को लेकर अभिभावक अस्पताल पहुंचे थे. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ब्लड, बलगम व एक्स रे करने की सलाह दी. एक्स रे कराने के लिए माता-पिता सदर परिसर के एक्स रे केंद्र पहुंचे, यहां पता चला कि जांच के लिए प्लेट ही नहीं है. इसके बाद वहां से वापस लौट कर बलगम जांच के लिए डीआरटीबी सेंटर पहुंचे, यहां बताया गया कि इतने छोटे बच्चे होने के कारण बलगम सैंपल संग्रह नहीं हो पाएगा. यहां से परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल आये. लेकिन यहां पर भी रक्त जांच नहीं हुआ. अभिभावकों को मंगलवार को बुलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

