Dhanbad News : पूर्वी टुंडी प्रखंड की उकमा पंचायत अंतर्गत रामकनाली स्कूल मैदान में नशामुक्ति को लेकर सोनोत संथाल समाज की बैठक की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा ने की, जिसमें समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और इसे निबटने के उपायों पर गंभीर चर्चा की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नशा मुक्ति अभियान को पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चलाया जायेगा. अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्ति करना है. संदीप हांसदा ने बैठक में कहा कि नशा एक गंभीर सामाजिक बुराई है, जो लोगों को बर्बाद कर रहा है और आज नशे के कारण परिवार बिखर जा रहा है. खासकर आदिवासी समाज के लोग आज भी इस अभिशाप से मुक्त नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक आदिवासी गांव और टोला में घूम-घूमकर नशामुक्ति को लेकर अभियान चलाया जायेगा. मौके पर शिव शंकर मुर्मू ,काशीनाथ हांसदा, सुकूराम बास्की, बद्रीनाथ बेसरा, मानसिंह मुर्मू, सुरेश मरांडी, मनोहर मुर्मू, सुरेंद्र मरांडी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

