धनबाद.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन सात अप्रैल से होना है. जिला स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है. सेंटर चयनित किया गया है, जहां कॉपियों की जांच होगी. झारखंड अधिविद्य परिषद रांची की ओर से डीइओ को जरूरी निर्देश जारी किया गया है. पांच अप्रैल को परिषद कार्यालय के प्रेक्षागृह में मूल्यांकन केंद्र निदेशकों की कार्यशाला होनी है. इसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल आयोजन पर विचार विमर्श किया जाना है. इस दौरान मूल्यांकन कार्य से संबंधित गोपनीय सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी.जारी किये गये जरूरी दिशा निर्देश
जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये सुरक्षा बल, लाठी बल एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति एवं उनके कार्यकलाप की मॉनिटरिंग की जाये. इसका ध्यान रखना है कि सुरक्षा बल के कर्मी बिना अनुमति मूल्यांकन केंद्रों में प्रवेश नहीं करे. मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त रौशनी, पंखा आदि की व्यवस्था होनी चाहिए.
बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो
मूल्यांकन केंद्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध होगा, केंद्र परिसर में किसी भी व्यक्ति या कर्मी को मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी. परीक्षक के रूप में योगदान नहीं करने वाले शिक्षक की सूची तैयार कर अविलंब परिषद एवं डीइओ को उपलब्ध करानी है.
सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी
केंद्र में मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में करायी जानी है. पूरे मूल्यांकन केंद्र में सीसीटीवी लगा हो एवं वह चालू स्थिति में होनी चाहिए. परीक्षक को जलपान, भोजन आदि कार्य मूल्यांकन केंद्र पर ही करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है