Dhanbad News: चुनाव आयोग राज्य में एसआइआर यानी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तैयारी में जुट गया है. इसे लेकर जिले में धनबाद विधानसभा क्षेत्र (40) को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में टाउन हॉल में बुधवार को बैठक हुई. एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि एसआइआर के दौरान मतदाताओं को गणना फॉर्म भरने के समय जन्म तिथि या जन्म स्थान प्रमाणित करने के लिए अतिरिक्त दस्तावेज देना होगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) से पहले 2003 की मतदाता सूची के साथ वर्तमान सूची की मैपिंग त्रुटिरहित तरीके से की जाये. जिन मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में दर्ज हैं, उन्हें गणना फॉर्म भरते समय बीएलओ द्वारा पुरानी सूची का विवरण साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया को शनिवार तक मैपिंग पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मैपिंग पूरा होने के बाद एसआइआर का काम शुरू किया जायेगा. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ धनबाद रामप्रवेश कुमार, बीडीओ पल्लवी सिन्हा, एग्जिक्यूटिव मजिस्ट्रेट रवींद्र ठाकुर के साथ बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ मौजूद थे.
दिक्कत होने पर चलेगा डोर टू डोर अभियान
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मैपिंग का काम क्लस्टर स्तर पर बीएलओ व सुपरवाइजर द्वारा किया जायेगा. सूची की जानकारी में किसी तरह की दिक्कत आने पर डोर टू डोर अभियान चलाकर समस्या का निदान किया जायेगा. इससे एसआइआर शुरू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को गणना फॉर्म भरने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और वो सहूलियत से फॉर्म भर सकें.
ये 12 दस्तावेज हैं मान्य
मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, केंद्रीय या राज्य सरकार के किसी विभाग / सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीयकृत बैंक का क्रेडिट कार्ड (जिसमें फोटो हो), मनरेगा जॉब कार्ड, बीमा पॉलिसी का फोटोयुक्त दस्तावेज, पेंशन संबंधी दस्तावेज (फोटो सहित), स्मार्ट कार्ड, जो राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत जारी किया गया हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

