Dhanbad News: धनबाद निबंधन कार्यालय में हुए आयकर सर्वे के दौरान कई गड़बड़ियां पकड़ में आयी हैं. यहां बिना पैन, फॉर्म 60 के भी कई डीड का निबंधन हुआ. सर्वे में मिली गड़बड़ियों को लेकर धनबाद से प्रारंभिक जांच रिपोर्ट निदेशक (आम सूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) को भेज दी गयी है. सनद हो कि धनबाद निबंधन कार्यालय में बुधवार को आयकर अधिकारी (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण विभाग) रंजन गर्ग के नेतृत्व में सर्व किया गया था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2023–24 के दौरान हुई संपत्ति रजिस्ट्री से जुड़े अभिलेखों की पड़ताल में लगभग 80 डीड ऐसे मिले जिनमें गड़बड़ियां मिली है. प्रारंभिक आकलन के मुताबिक इन डीडों का मूल्यांकन लगभग 35 करोड़ रुपये आंका गया है. जांच की प्रक्रिया अभी जारी है. आयकर नियमों के मुताबिक संपत्ति की रजिस्ट्री में 10 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति पर पैन अनिवार्य है. ऐसी संपत्ति की रजिस्ट्री में स्पेसिफिक फाइनांशियल ट्रांजेक्शन फाइल करने का प्रावधान है. पैन नहीं होने पर फॉर्म-60 में घोषणा भर कर देना है. फॉर्म 60 के रिकॉर्ड को सहायक निबंधन पदाधिकारी को हर छह माह में फॉर्म 61 में भर कर आयकर विभाग को भेजनी होती है. साथ ही ऑनलाइन अपलोड करनी होती है. धनबाद में इन नियमों का उल्लंघन किया गया है. आयकर विभाग की पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

