Dhanbad News : बीसीसीएल के सुदामडीह एएसपी कोलियरी प्रबंधन ने मेन कॉलोनी स्थित छह नंबर बंद खदान से चोरों द्वारा अवैध कोयला उत्खनन करने की सूचना पर प्रबंधन ने शुक्रवार को चोरों के खिलाफ अभियान चलाया. प्रबंधन ने मुहानों को पेलोडर से डोजरिंग कर बंद करवा दिया. इससे पूर्व पाथरडीह मुंगेरिया खटाल के निकट बंद नौ नंबर सिम के मुहाने को भी सीआइएसएफ ने डोजरिंग करा दी. मौके पर परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रबंधक पीके पटनायक, एसीएम गुलाब कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी सतेंद्र पासवान, सिक्योरिटी इंचार्ज रामचन्द्र मांझी, सुदामडीह पुलिस पदाधिकारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

