Dhanbad News : महुदा थाना क्षेत्र के पदुगोड़ा गांव निवासी कालुराम महतो के पुत्र कन्हाई महतो 30 वर्ष का शव केरल में उसके किराये के मकान में संदेहास्पद स्थिती में पाया गया. कन्हाई केरल के मछली पट्टी में मछली ढोने वाला चार पहिया वाहन चलाता था. दोस्तों ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह सिढ़ी से उतर रहा था, उसी दौरान फिसलकर नीचे गिर पड़ा. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया.शाम को कतरी नदी के तट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

