Dhanbad News: झरिया नीचेकुल्ही स्थित पीएचसी में शुक्रवार की रात 30 लाख की बायोमीट्रिक मशीन व अन्य कीमती सामग्री की चोरी होने के बाद शनिवार को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मिहिर कुमार ने झरिया थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. बताया जाता है कि पीएचसी में रखरखाव का भारी अभाव है. सामग्री को सही ढंग से रखने की व्यवस्था नहीं है. भवन भी असुरक्षित है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से ना तो भवन में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और ना ही पर्याप्त सुरक्षा गार्ड हैं. इसके बावजूद विभाग द्वारा वहां कीमती मशीनें लगायी गयी हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

