13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : फुटबॉल टूर्नामेंट में लुसाडीह की टीम बनी चैंपियन

शहीद मंगल पांडेय स्पोर्टिंग क्लब बिराजपुर की ओर से ताराटांड़ मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया.

टाइब्रेकर में एनआइ क्लब ने जय मां काली क्लब खरनी को 3-2 से हराया

बरवाअड्डा.

शहीद मंगल पांडेय स्पोर्टिंग क्लब बिराजपुर की ओर से ताराटांड़ मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. इसमें टाइब्रेकर में एनआइ क्लब लुसाडीह ने जय मां काली क्लब खरनी को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट में शहीद मंगल पांडेय स्पोर्टिंग क्लब बिराजपुर तीसरे व टुडू क्लब की टीम चौथे स्थान पर रही. मैन ऑफ द सिरीज का खिताब कन्हाई पांडेय को मिला. विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि प्रेम महतो, उप विजेता टीम को मुखिया सुबास चंद्र दास व उप मुखिया आदर्श कुमार, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को क्रमशः सांसद के निजी सहायक सुनील चौधरी व एयरफोर्स से सेवानिवृत्त कर्मी निरंजन महतो एवं सीआरपी राधामोहन पांडेय ने एक-एक बकरा व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. मौके पर ललन चौधरी, धनंजय महतो, दामोदर पांडेय, उज्ज्वल पांडेय, गुड्डू चौधरी, प्रदीप साव, अरविंद पांडेय, राजकुमार दसौंधी, सिकंदर पांडेय, विक्रम पांडेय, मुकेश पांडेय, भीम महतो, विजय पांडेय, नीतेश पांडेय, गुड्डू, महादेव, सूरज अभिषेक, विक्कू समेत दर्जनों ग्रामीण थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel