Dhanbad News : लोयाबाद बाजार स्थित ठाकुर बाड़ी प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बुधवार को बैठक की गयी. बैठक में विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित हुए. अध्यक्षता सोमेन घोष ने किया. बैठक मे विधायक श्री महतो ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर जर्जर अवस्था में है. लोगों की आस्था इससे जुड़ी हुई है. मंदिर के जीर्णोद्धार में जितना सहयोग हो सकेगा, किया जायेगा. बैठक में पूर्व पार्षद महावीर पासी, बिजेंद्र पासवान, मनोज मुखिया, दिनेश रवानी, गीता सिंह, अरुण गुप्ता, बिनोद महतो, सुनील शर्मा, शंकर केसरी, प्रदीप गुप्ता, अभिषेक चौधरी, बादल तिवारी, निक्कू गुप्ता, राजेश शर्मा, उज्ज्वल तिवारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

