Dhanbad News: भाटडीह ओपी क्षेत्र के बुलबाजार निवासी शकील खान रविवार को सरायकेला, चांडिल निवासी अपनी प्रेमिका कायनात को लेकर शादी की नीयत से भाटडीह ओपी लेकर पहुंचा. उसने ओपी प्रभारी से शादी कराने की बात कही. इस पर ओपी प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने दोनों को समझाते हुए कहा कि आप दोनों बालिग हैं. दोनों अपने अपने परिवार की सहमति लेकर कोर्ट में शादी कर सकते हैं या समाज में सबकी सहमति से शादी कर सकते हैं. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका कोर्ट जाने के लिए जैसे ही थाना से बाहर निकले, लड़की के परिजन वहां पहुंच गये और दोनों से धक्का-मुक्की करने लगे. भाटडीह पुलिस ने समझा कर मामला शांत कराया. प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि आठ माह से दोनों के बीच प्रेम संबंध है और वे अपनी मर्जी से शादी करने को तैयार हैं. महुदा पंचायत के मुखिया बदरुद्दीन अंसारी ने कहा कि दोनों एक ही समुदाय के हैं. इसलिए लड़का-लड़की अपने अभिभावक से मिल कर निकाह करा सकते हैं. दोनों कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

