Dhanbad News: इस हाड़ कंपाने वाली ठंड में महेशपुर स्थित प्रेमी के घर के आगे अनशन पर बैठी प्रेमिका को राजगंज पुलिस गुरुवार रात साढ़े नौ बजे जबरन उठा कर ले गयी. प्रेमिका विवाह की जिद पर अड़ी थी. वह मंगलवार सुबह नौ बजे यहां पहुंची थी. इस दौरान परिजनों के साथ-साथ पुलिस, सामाजिक कार्यकर्ता, नेता आदि काफी मनाते-समझाते रहे, पर उसने किसी की एक न सुनी. वह कहती रही कि जब तक उत्तम महतो उर्फ उत्तम पटेल आकर बात नहीं करते, हम मर भी जायेंगे, दरवाजे से नहीं हटेंगे. भूली इलाके की रहने वाली युवती को महिला बल की सहायता से राजगंज पुलिस थाना ले गयी, जहां बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू की मौजूदगी में पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया.
बता दें कि इससे पहले दोपहर ढाई बजे राजगंज पुलिस महेशपुर गांव पहुंची थी. उसने पहले युवती से आपबीती सुनी, फिर उत्तम के घर में मौजूद महिला सदस्यों से पूछताछ करने के बाद लौट गयी. शाम में युवती के पिता ने राजगंज थाना में शिकायत कर उत्तम पटेल उर्फ उत्तम महतो पर अपनी पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. आरोप यह भी है कि उत्तम द्वारा आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी गयी. शिकायत में उत्तम के पूरे परिवार की भी संलिप्तता बतायी गयी है. राजगंज पुलिस बाघमारा महिला थाना प्रभारी सोनिका वर्मा व सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी के साथ गांव पहुंची थी.
प्रेमी की दर पर तीन चार साल है दोनों के बीच प्रेम संबंध
धरना दे रही युवती के पास उसकी दादी व मामी भी आयीं. युवती का कहना था कि दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम संबंध है. उनके परिवार को भी यह जानकारी है. बावजूद युवक के परिजन और युवक अब शादी से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में वह बिना उत्तम से मुलाकात किये नहीं जा सकती. गांव में सुबह से ही महेशपुर गांव में भीड़ लगी रही. भूखे पेट रहने व बढ़ती ठंड के कारण तबीयत नासाज दिखने पर महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो ने ने युवती की चिकित्सकीय जांच करायी. इसमें रक्तचाप कम मिला.
आरोप : सत्ता पक्ष के एक नेता का है संरक्षण
महेशपुर गांव पहुंचे गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि गिरधारी महतो, भाजपा नेता रमेश महतो, आजसू नेता जीतेंद्र नाथ महतो ने कहा कि वे लोग सामाजिक स्तर से हल निकालने का प्रयास किये, लेकिन इसे कुछ लोगों द्वारा राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है. तीनों नेताओं ने पत्रकारों को बताया कि युवक पक्ष को सत्ता पक्ष के एक नेता का संरक्षण प्राप्त है. युवक को धारजोरी गांव में छिपाकर रखा गया है. इधर महेशपुर गांव में तनाव बढ़ता जा रहा है. लोग युवक पक्ष को कोस रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे गांव की बदनामी भी हो रही है. पुलिसिया कदम पर भी लोग प्रश्न उठा रहे हैं.
प्रेमी को जेल जाते नहीं देख सकती
युवती ने राजगंज थाना में पुलिस से कहा कि सनम बेवफा सही, लेकिन वह अपने प्यार पर सबकुछ न्योछावर करने को तैयार है. वह उसे जेल जाते नहीं देख सकती. सिर्फ उससे शादी करना चाहती है. युवती को धरना से जबरन उठाने पर उसके पिता व मामी का कहना था कि पुलिस ज्यादती कर रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि जब पीड़िता के पिता ने शिकायत की थी तो पुलिस पहले आरोपी व उसके परिवारवालों को पकड़ती. उल्टे शिकायतकर्ता पर दबाव बना रही है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण का मामला दर्ज किया है. युवती को बाघमारा महिला थाना प्रभारी के सुपुर्द किया गया है.