Dhanbad News: रामनवमी को लेकर सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बनाये गये हैं कंट्रोल रूमDhanbad News: रामनवमी में विधि-व्यवस्था शांति बनाये रखने को लेकर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन व डीडीसी सादात अनवर ने शनिवार को सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान कई निर्देश दिये गये. एसएसपी ने कहा कि रामनवमी में किसी भी अखाड़ा दल को डीजे बजाने की अनुमति नहीं है. लाउडस्पीकर पर धार्मिक गीत बजाने पर रोक नहीं होगी. एसएसपी ने सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिन 12 बजे तक प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने, क्विक रिस्पांस टीम तथा फोर्स मूवमेंट प्लान तैयार रखने का निर्देश दिया है. जुलूस में शामिल अंतिम व्यक्ति के अपने घर पहुंचने तक सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार आदि थे.
आदेश का उल्लंघन होने पर होगी कार्रवाई : डीडीसी
डीडीसी ने सभी बीडीओ व सीओ को प्रखंड व अंचल कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है. शनिवार की शाम तक सभी कंट्रोल रूम स्थापित कर लिये गये हैं. उन्होंने सभी अखाड़ा दल के अध्यक्ष एवं सचिव को डीजे बजाने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराने का निर्देश दिया. कहा कि आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित अखाड़ा दल के अध्यक्ष व सचिव के विरुद्ध अवमानना वाद चलाया जायेगा.
बाइक जुलूस व लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर : एडीएम
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने कहा कि रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने पर मनाही रहेगी. उन्होंने बाइक जुलूस तथा लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया. सिटी एसपी अजीत कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

