धनबाद.
अनंत चतुर्दशी के दिन रविवार को भगवान विष्णु की आराधना की गयी. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव का समापन किया जाता है. मंदिर व घरों में भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा कर उनके चरणों में भक्ति समर्पित की. खड़ेश्वरी मंदिर में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी. अनंत चतुर्दशी पर गणेशोत्सव का समापन होता है. इसी दिन गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अनंत चतुर्दशी पर सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की परंपरा है. भगवान सत्यनारायण के 108 नामों का मंत्र जप किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

