Dhanbad News : शिव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में वृंदावन की कथावाचिका ब्रज प्रिया किशोरी ने कहा कि राजा परीक्षित द्वारा श्रीमद्भागवत कथा सुनने से ज्ञान प्राप्ति हुई तथा भय से मुक्ति मिली. उसके बाद राजा परीक्षित स्वर्ग लोक गये. जया प्रिया जी ने बताया कि सात दिवसीय का श्रीमद्भागवत कथा सुनने पर मृत्यु और अज्ञानता के भय से मुक्ति मिलती है. कथावाचिका ने सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता और द्वारिका में दोनों के मिलन पर चर्चा की. भागवत प्रेमी पर जब-जब संकट आता है, भगवान रूप बदल बदल.कर उसका निवारण करते हैं. श्रीमद्भागवत कथा में मुख्य रूप से यजमान अमोद कुमार सिंह, उषा सिंह, अखिलेश सिंह, अभिषेक वाजपेई, प्रशांत कुमार दुबे, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, रंजना शर्मा ने आयोजन में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

