Dhanbad News : टुंडी थाना क्षेत्र के लछुरायडीह में संकट मोचन मंदिर के प्रांगण से होकर नाला का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस घटना में एक पक्ष का आरोप है कि दूसरा पक्ष मनमाने ढंग से मंदिर के रास्ते पर गंदा पानी बहा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है. यह विवाद मंदिर के पास हुआ है और इसके चलते दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. बताया जाता है कि दूसरे पक्ष घर के बाहर कुल्ही में गंदा पानी के लिए सेप्टिक टंकी बनाया है, जो अधूरा है. सेप्टिक टंकी में जमा पानी सोमवार की सुबह मंदिर के रास्ते निकासी करने लगा, तो दो पक्षों में विवाद होने लगा. सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि मनीष साव पहुंचे और जानकारी ली. फिर दोनों पक्षों के बीच मंदिर प्रांगण में बैठक कर दूसरे पक्ष को छठ पूजा तक किसी प्रकार का पानी नहीं बहाने की हिदायत दी गयी और 15 दिनों के अंदर पानी के बहाव की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया. मौके पर उत्पल कुमार विश्वास, विवेक तुरी, राजेश तुरी, सहदेव तुरी, राजू पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

