Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र से 20 जून 2025 को भगायी गयी एक युवती को चिरकुंडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बर्नपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर, हमीदनगर से शनिवार की रात बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में युवती की मां की शिकायत पर चिरकुंडा थाना में मामला दर्ज किया गया था. वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी थी. पुलिस ने आरोपी अजय यादव को जेल भेज दिया. युवती का 164 का बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल के लिए भेजा गया है. आरोपी का मोबाइल बंद रहने से पुलिस को पकड़ने में परेशानी हुई. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी लड़की के साथ हमीदनगर मे छिपा है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी रामजी राय, एसआइ लालजीत उरांव, एसआइ शशि प्रकाश, एसआइ अर्जुन कुमार सिंह, महिला हवलदार अनिमा सहिस, आरक्षी परिमल दत्ता सहित तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

