धनबाद.
पटना में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग के खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय, रांची द्वारा झारखंड अंडर 18 टीम चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. झारखंड टीम ने फुटबॉल, रग्बी, हॉकी व वॉलीबॉल के लिए क्वालिफाई किया है. फुटबॉल के बालक व बालिका टीम का चयन ट्रायल रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, बालक रग्बी टीम का ट्रायल एथलेटिक्स स्टेडियम खेलगांव रांची, वॉलीबॉल बालिका टीम का ट्रायल ऑक्सीजन पार्क मोहराबादी रांची व हॉकी बालक-बालिका टीम का ट्रायल मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम रांची में 14 अप्रैल को सुबह नौ बजे से होगा. इसमें राज्य के किसी भी जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. चयन ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनका जन्म एक अप्रैल 2007 या उसके बाद हुआ है. खिलाड़ियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र (जो एक जनवरी 2020 से पहले नगर निगम से बना हो), आधार कार्ड व दो फोटो लाना भी अनिवार्य है. ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग लेंगे जिन्होंने झारखंड राज्य या राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो. खिलाड़ियों को अपने साथ आवेदन पत्र लाना भी अनिवार्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है