Dhanbad News : दीक्षा महिला मंडल के निर्देश पर कर्तव्य महिला मंडल गोविंदपुर एरिया 3 द्वारा बुधवार को नया प्राथमिक विद्यालय तेतुलिया कंचनाधौड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच में खेल सामग्री खाने का पैकेट आदि का वितरण किया गया. कर्तव्य महिला मंडल की अध्यक्ष कुमारी सुलक्षणा रानी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी बहुत महत्व है. खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कर्तव्य महिला मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर कर्तव्य महिला मंडल की सुनीता कुमार, सीमा जायसवाल, अर्पणा शरण, पुष्पा रजक, रीना दत्ता, माला झा,सुनीता सिंह आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

