Dhanbad News : धनबाद. एनआइटी जमशेदपुर में चल रहे कोल इंडिया आइटीएफ एमटी 200 टेनिस टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये मुकाबले में धनबाद के कंचन सिंह ने पटना के आर रहमान को 3-6, 6-2, 10-7 अंक से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी. अन्य मैच में आसनसोल के रोनाल्ड चैन ने धनबाद के जितेंद्र गुटगुटिया को हराया. वहीं हजारीबाग के सुदिप्ता राय ने अमित सिन्हा को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया. रविवार को 50 प्लस वर्ग में धनबाद के रोहित लाला व 60 प्लस ग्रुप में डॉ राजशेखर सिंह अपना पहला मैच खेलेंगे. मौके पर झारखंड टेनिस संघ के अध्यक्ष केके सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

