Dhanbad News : कुमारधुबी बरडंगाल स्थित एसबी क्लब के समीप नवनिर्मित काली मंदिर के उद्घाटन पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. विधायक अरूप चटर्जी ने मंदिर का उद्घाटन किया. कलश यात्रा में 71 महिला व लड़कियों ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा में शामिल महिलाएं, युवती व आयोजन समिति के सदस्य बरडंगाल, गाड़ीखाना, फीटर लाइन, कालीधौड़ा होते हुए पांडेबांध पहुंचे, जहां से जल उठा कर मंदिर लौटे. मौके पर पंचमहली की मुखिया पारुल पांडेय, समाजसेवी पप्पू यादव, गौतम सिंह, मधु दा, रमेश वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

