Dhanbad News: बरोरा क्षेत्र के शास्त्री नगर जमुआटांड में आयोजित सात दिवसीय रामायण एवं श्रीमद्भागवत पुराण कथा रविवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी. बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 251 युवतियों व महिलाओं ने कलश उठाया. श्रद्धालु नगर भ्रमण करते हुए हीरक चौक हरिणा होते हुए सायरबांध पहुंचे. यहां आचार्य जीतू तिवारी, संदीप पांडे, अजय पांडे ने जलभरनी की रस्म करायी. तत्पश्चात श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. आयोजक मंदीप शास्त्री ने बताया कि रोजाना शाम में हरिद्वार पीठाधिपति जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी विष्णु विक्रमाचार्यजी महाराज का प्रवचन होगा. आठ नवंबर को पूर्णाहुति तथा नौ को महाभंडारा होगा. कलश यात्रा में यजमान मंदीप शास्त्री, प्रीति पांडेय, धीरेन्द्र पांडेय, डॉ मुकेश कुमार राय, नीरजा राय, प्रदीप पांडे, संदीप पांडे, पूनम देवी, प्रियंका देवी, सोमनाथ सिंह, मनोज सिंह, अमर बाउरी, इतवारी साव, वासुदेव महतो, भैरव साव, सुबोध सिंह, आदित्य सिंह राणा, तारकेश्वर कुमार, दिलीप कुमार पाठक, राजू कुमार पाठक, अनादि पाठक, बीरेंद्र चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

