महासप्तमी के मौके पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बड़ाजमुआ की और से गाजे, बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गयी. 251 कन्याओं ने सिर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया. इस दौरान पूरा इलाका मां दुर्गा के जयघोष से भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा में शामिल लोग मंदिर प्रांगण से निकलकर बड़ा जमुआ, किसान चौक, लोहार बरवा, पकोड़ी बाजार होते हुए रांगा तालाब पहुंचे. जहां आचार्य सोनु पांडेय व अनिल पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश जल भरवाया. पुनःलोग नाचते, गाते व धार्मिक नारा लगाते हुए मंदिर प्रांगण पहंचे. जहां पंडितों के दल ने विधि-विधान के साथ पूजा,अर्चना कराकर कलश को स्थापित कराया. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

