27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: रंगारंग कार्यक्रम के साथ कोयला नगर में काला हीरा शुरू

नौवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल काला हीरा शुक्रवार को कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में शुरू हो गया. इस दौरान पांच दिनों तक ड्रामा,डांस, ड्राइंग व म्यूजिक का रंग जमेगा.

धनबाद.

नौवें ऑल इंडिया मल्टीलिंगुअल ड्रामा,डांस, ड्राइंग एंड म्यूजिक कंपटीशन फेस्टिवल काला हीरा शुक्रवार को कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में शुरू हो गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि 99 ग्रुप के महेश मोदी, काला हीरा के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. राजेंद्र प्रसाद ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया. पांच दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. उसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. दूसरे सत्र में स्थानीय कलाकारों ने नृत्य गायन की प्रस्तुति दी.

विजेताओं को किया जायेगा सम्मानित

ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया व अवधेश कुमार सिंह, एआइटीसी के महासचिव सतीश कुंदन, नाट्य संस्था कला निकेतन के वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,आरोही नाट्य मंच के संजय भारद्वाज, अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा, त्रिपुरा के एआइटीसी के सलाहकार प्रदीप वाजपेयी, राजस्थान के ड्रामा आर्टिस्ट अशोक शर्मा, उड़ीसा के एआइटीसी वाइस प्रेसिडेंट राजगोपाल पाढ़ी, एआइटीसी के अशोक मानव, क्लब इंडिया के संतोष रजक, हैदराबाद की सुरभि जयवर्धने, सिवान के विजय कुमार श्रीवास्तव, आगरा की आर्टिस्ट अलका शर्मा और आगरा के बॉलीवुड फिल्म से जुड़े गौरव शर्मा और आइटीसी के प्रवीर कुमार जैना की टीम इसमें भाग ले रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश के राजित सिंह कुंवर और जमशेदपुर से मो. निजाम नाटक के जज के रूप में उपस्थित थे. पांच दिनों के कार्यक्रम में तीन दिन सांस्कृतिक कंपटीशन में नृत्य, गीत, संगीत, ड्राइंग, पेंटिंग स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. चौथे व पांचवें दिन 13 राज्यों से आए नाट्य मंचों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी जायेगी. अंतिम दिन 22 जुलाई को सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं व सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की घोषणा निर्णायक मंडली द्वारा की जाएगी. उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. आयोजन की व्यवस्था में सचिव हेमंत कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष नरेश राय, वाइस प्रेसिडेंट मिताली मुखर्जी, देवनारायण, उत्तम विश्वकर्मा,सतीश कुमार, रविकांत, आर कुमार, शिवानी, दीक्षा, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, सरसी चंद्रा, संजय चंद्रा, यूसी मिश्रा आदि सक्रिय हैं.

हर किसी के आंगन में बेटियां नहींआती…

धनबाद. काला हीरा कार्यक्रम में आयोजित कवि सम्मेलन में धनबाद के साथ बोकारो के साहित्यकारों ने काव्य प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन माेह लिया. डॉ संगीता नाथ ने सरस्वती वंदना की. अनंत महेंद्र, बरनवाल मनोज अंजान, प्रीति कर्ण, रीना यादव, सुनील वर्मा, अपनी दमदार प्रस्तुति देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी. सभी साहित्यकारों को स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र देकर कर सम्मानित किया गया. संचालन अनंत महेंद्र व धन्यवाद ज्ञापन बरनवाल मनोज अंजान ने किया. मौके पर कवयित्री रिंकू दूबे वैष्णवी के साथ अन्य रचनाकार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub