Dhanbad News:
वरीय संवाददाता, धनबाद.
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के नियमित परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. विवि में एक अगस्त से परीक्षा नियंत्रक का पद प्रभार में है, वहीं विवि में आठ साल से वित्त अधिकारी का पद प्रभार पर चल रहा है. जेपीएससी ने इनके साथ ही राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग 23 गैर-शैक्षणिक पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन नियुक्तियों के लिए जेपीएससी ने विज्ञापन संख्या 09/2025 जारी किया है. राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुल 23 पदों पर नियुक्ति की जायेगी, जिनमें दो रजिस्ट्रार, दो डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार का एक पद, परीक्षा नियंत्रक के आठ, वित्त पदाधिकारी के नौ और उपनिदेशक-फिजिकल एजुकेशन का एक पद शामिल है. इन पदों पर नियुक्ति 100 अंकों के साक्षात्कार के माध्यम से की जायेगी. इससे पहले आवेदनों की स्क्रूटनी कर एक मेधा सूची तैयार की जायेगी.आवेदन से जुड़ी मुख्य तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि 18 सितंबर और अंतिम तिथि आठ अक्तूबर (शाम पांच बजे तक) है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) है, वहीं जेपीएससी में हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

