25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में टूरिस्ट गाइड के पद पर निकली वैकेंसी, परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

Jobs In Dhanbad: धनबाद के मैथन डैम में टूरिस्ट गाइड के लिए आवेदन मांगा गया है. शनिवार को कुल 11 लोगों ने आवेदन जमा किया है. हालांकि अभी तक फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख सामने नहीं आयी है.

धनबाद : अगर आप भी धनबाद में रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि पर्यटन विभाग ने मैथन डैम में टूरिस्ट गाइड के लिए आवेदन मांगा है. हालांकि अभी तक आवेदन के अंतिम तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन लोगों ने इसके लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है. शनिवार को कुल 11 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

इस संबंध में जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी ने बताया कि टूरिस्ट गाइड के लिए पहला दिन कुल 11 लोगों ने आवेदन किया है. इनमें 10 पुरुष और एक महिला है. जिला निदेशालय के तरफ से जल्द ही आवेदन की अंतिम तारीख जारी कर दी जाएगी. टूरिस्ट गाइड के पदों पर नियुक्ति होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं, जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने बताया कि विभाग ने अभी तक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

धनबाद से 48 किलो मीटर की दूरी पर है स्थित

धनबाद के मैथन डैम में सालोंभर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है. इसके आसपास मौजूद हरे भरे जंगल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. यहां पर पर्यटक वोटिंग का मजा लेने के साथ साथ सूर्योदय और सूर्यास्त देखना पसंद करते हैं. डैम के पास मां कल्याणेश्वरी देवी का मंदिर भी है. यह डैम जिला मुख्यालय से 48 किमी की दूरी पर स्थित है, जो कि 65 वर्ग किलो मीटर में फैला हुआ है. डीवीसी ने इसे 1948 में विकसित किया था. नये साल में यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें