धनबाद.
झामुमो ने मेमको मोड़ में रविवार को केंद्र सरकार का पुतला जलाया. इस दौरान 130वां संविधान संशोधन बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया. अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने की. संचालन जिला सचिव मन्नू आलम ने किया. ज्ञात हो कि गत 20 अगस्त को केंद्र की भाजपा सरकार लोकसभा में एक बिल लेकर आयी थी, जिसके तहत जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को एक माह से ज्यादा जेल में रहने पर उसकी सदस्यता समाप्त हो सकती है.केंद्र सरकार पर लगाये गये कई आरोप
इस दौरान जिलाध्यक्ष लखी सोरेन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान में छेड़छाड़ कर लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है. देश में तानाशाही सरकार बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि विश्व में जब भी किसी सरकार ने तानाशाही करनी चाही, तो वहां की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जल्द ही केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. जिला सचिव मन्नू आलम ने कहा कि बाबा साहब के संविधान में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी. झामुमो ऐसे असंवैधानिक बिल को पास नहीं करने देगा.
कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य सुखलाल मरांडी, मनोज रवानी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, अजय रवानी, संयुक्त सचिव तपन तिवारी, किशोर मुर्मू, महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, व्यवसायिक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह, राजू हाड़ी, हैदर अली, मंजूडा मरांडी, लोलीन बास्की, मंसूर अंसारी, मो नईम अंसारी, मो शमीउर्रहमान, अताउर रहमान, रित्विक सिंह, पवन माजी, इमरान अंसारी, इस्तियाक अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

