Dhanbad News : सिजुआ स्थित शहीद शक्ति नाथ महतो के समाधि स्थल पर चल रहे नौ दिवसीय शक्ति मेला में झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की चुनिंदा झूमर मंडलियां भी शामिल हुईं. मंच पर एक के बाद एक प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा. कलाकारों ने झूमर के जरिए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशाखोरी जैसी कुरीतियों पर करारे वार किये. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति, विस्थापन, झारखंडी अस्मिता और राज्य में झारखंडियों की सरकार जैसे ज्वलंत मुद्दों को भी गीतों में पिरोया. निर्णायक मंडली ने गीत की धुन, नृत्य की लय, वेशभूषा, सामाजिक संदेश और समूह की एकजुटता को आधार बनाकर अंक दिये. उसमें सबसे अधिक हासिल कर बलियापुर प्रखंड के पहाड़पुर की ज्योतिर्मय महतो झूमर मंडली ने प्रथम स्थान हासिल किया. मेला कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो ने विजेता टीम को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहीं सभी 11 टीमों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सफल बनाने में बसंत महतो, मोहित महतो, मंटू महतो, रंजीत महतो, ललित महतो, हीरा महतो, राजेंद्र महतो, रवि महतो, अमित महतो, राजेश महतो, राजकुमार महतो, शेखर महतो का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

