Dhanbad News: सर्वाधिक पदक बोकारो के खिलाड़ियों ने जीते
Dhanbad News: नयी दिल्ली के खालसा कॉलेज ऑफ दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय 9वीं राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर गतका चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल 15 पदक जीते. गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड के काॅ-ऑडिनेटर पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया की अगुवाई में दिल्ली गतका संघ ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें 21 राज्यों से 1200 खिलाड़ी, 150 कोच/मैनेजर व अन्य लोगों ने भाग लिया.इन्होंने जीते पदक
श्रवी प्रिया व नायरा ( धनबाद), मैथिली ठाकुर (बोकारो), प्रांजलि उरांव ( बोकारो), ब्लेसी मिंज (बोकारो), तान्या वर्मा (पलामू ), सोम्या वर्मा( पलामू), अभिषेक कृष्णा, रुद्र राज सिंह, श्रेयांस, समर्थ सिंह, दिव्य नयन, जय कुमार, आदित्य कुमार व अपूर्व कृष्णा (सभी बोकारो ) शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

