धनबाद : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान रेमल का असर धनबाद जिले में देखने को मिला है. रविवार के बाद सोमवार को भी आसमान में बादल छाये रहे. वहीं तेज हवा भी चली. इसके कारण मौसम सुहाना बना रहा. लोगों को चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि मंगलवार से फिर तापमान में वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान बढ़कर फिर से 40 डिग्री पार कर जायेगा. फिर 31 मई से मौसम में बदलाव हो सकता है.
35 डिग्री रहा अधिकतम तापमान
सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. बादल के कारण लोगों को धूप से राहत मिली है. वहीं 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था. बारिश तो नहीं हुई लेकिन मौसम खुशनुमा बना रहा. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहा है.
31 से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों का आना-जाना जारी रहेगा, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. 31 मई से तीन दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान तेज हवा और गर्जन भी हो सकता है.
Also Read : Jharkhand Weather: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर