Dhanbad News : टी-10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ झारखंड की सीनियर टीम मंगलवार को गोमो से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पकड़ पुरी के लिए रवाना हुआ. झारखंड की टीम पूरी में आयोजित होने वाली द्वितीय सीनियर नेशनल टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेगी. गेम्स 10 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित होगी. उसमें 26 राज्यों की टीमें भाग लेंगी. टीम का ट्रायल व तैयारी तोपचांची स्थित टेकलाल महतो स्टेडियम में कराया गया था. उक्त टीम में संगम तिवारी, चैतन्या, रणधीर, हीरा, मजहर, जीतू, अशोक, विक्की, जोनू, रोहित, विशाल, सुरेश, प्रेम, आशु, दिलीप, रिशांत शामिल है. भाजपा नेता विकास महतो तथा समाजसेवी कपिल सिंह ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

