13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा झारखंड

Dhanbad News: टाउन हॉल में झारखंड रजत जयंती समारोह, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों व ऑफर लेटर का वितरण

Dhanbad News: झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर शनिवार को टाउन हॉल में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के सभी विभाग की ओर से परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित को सम्मानित किया गया. इस दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन ने सभी को झारखंड की परंपरा और संस्कृति को संरक्षित रखने की शपथ दिलायी. समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला सशक्तिकरण सहित अन्य दिशाओं में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह दर्शाता है कि राज्य में विकास की गति अच्छी है. निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने सुदृढ़ और समृद्ध झारखंड बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. इस दौरान अलग राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने के लिए शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो, एके राय, शहीद निर्मल महतो, शक्ति नाथ महतो को नमन किया गया.

राज्य के सतत विकास और प्रगति के लिए प्रयत्नशील रहें : उपायुक्त

उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा : राज्य के सतत विकास और प्रगति के लिए सभी प्रयत्नशील रहें. झारखंड निर्माण के 25 साल पूरे हुए हैं. प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण, सुंदर और समृद्ध झारखंड हम सबको गौरवान्वित करता है. यहां के महान और संघर्षशील पूर्वजों से समृद्ध संस्कृति, भाषा और सभ्यता हमें विरासत में मिली है.

समारोह में इनकी रही भागीदारी

जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी, डीडीसी सादात अनवर, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, डीएफओ विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, डीइओ अभिषेक झा, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप आदि पदाधिकारी थे.

नवनियुक्त कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र

स्वास्थ्य विभाग व स्थापना शाखा की ओर से नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिला स्थापना शाखा में अनुकंपा पर नवनियुक्त लिपिक सिल्वर मुर्मू, प्रियांशु कुमार, अमृता कुमारी व अनुसेवक सुभाष तथा स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान मित्र के पद पर नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया.

171 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

समारोह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत 171 युवाओं के बीच उपायुक्त, टुंडी व निरसा विधायक ने ऑफर लेटर का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के निर्देशन में जिला कौशल पदाधिकारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में किया गया.

विभिन्न सेक्टरों से सफल प्रतिभागियों का चयन

कौशल प्रशिक्षण के सिलाई ट्रेड से 94 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जबकि हेल्थ केयर सेक्टर से 31, वेयरहाउस एसोसिएट से छह, ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर से 22 और अन्य ट्रेडों से आठ प्रतिभागियों को ऑफर लेटर दिया गया. सभी ने कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया था. चार उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट दिया गया.

पीएमएफएमइ योजना के लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत लाभुकों को आर्थिक सहायता दी गयी. जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह सहित वरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पुटकी के राज किशोर महतो को 95,000 रुपये, धनसार की ललिता देवी को 10,09,000 रुपये तथा तोपचांची के गोविंद प्रसाद सिंह चौधरी को 9,50,000 रुपये की परिसंपत्ति बांटी. जिला उद्योग केंद्र के नोडल पदाधिकारी आदित्य चौधरी व इओडीबी प्रबंधक भी समारोह में शामिल थे.

10 सेविका व सहायिका को मिला चयन पत्र

जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 नव चयनित सेविका व सहायिका को चयन पत्र तथा पांच लाभुकों को स्वेटर का वितरण किया गया. धनबाद सदर के बगुला दो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एमेली सोरेन, धैया की मुनमुन मंडल, बांसजोड़ा 12 नंबर की निर्मला, कुम्हारपट्टी दो की सहायिका सुमन कुमारी, कोला कुसमा की सरिता देवी, बाघमारा के अंगारपथरा 12 नंबर की उर्मिला देवी, तोपचांची के बिच्छाकाटा की जुबेदा खातून, मोहलीडीह की रीता कुमारी, बलियापुर के मल्लिकडीह कि प्रीति कुमारी एवं परघा नया टोला की सहायिका अनिता कुमारी को चयन पत्र दिया गया. बाबूडीह आंगनबाड़ी केंद्र के आराध्या कुमारी, छोटी कुमारी, प्रिंस कुमार, लक्ष्मी कुमारी व अंजलि कुमारी को स्वेटर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel