Dhanbad News: इंदौर में पांच से सात अक्टूबर तक 14वीं राष्ट्रीय बायथल ट्रायथल प्रतियोगिता
Dhanbad News: 14वीं राष्ट्रीय बायथल ट्रायथल चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के इंदौर में पांच से सात अक्टूबर तक आयोजित हो रही है. प्रतियोगिता में मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन ऑफ इंडिया की देखरेख में हो रही है. इसमें हिस्सा लेने झारखंड के 28 खिलाड़ी और दो प्रशिक्षक शुक्रवार को इंदौर रवाना हुए. इस दौरान झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र दुबे, उपाध्यक्ष एसके पांडे, मॉडर्न पेंटाथलान एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के मृत्युंजय सिंह, शैलेंद्र पाठक, धनबाद जिला संघ की अध्यक्ष पूजा पांडे, महावीर प्रसाद महतो, तरुण मुखिया, दावेश कुमार तिवारी, अभिषेक पांडे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ये खिलाड़ी
बालक टीम :
प्रेम किशोर महतो, दीपांशु सिंह, नंदलाल राय, परिमल महतो, त्रिलोक महतो, रुद्र प्रताप, आरव राज, चेतन मुंडा, चंपाई हेंब्रम, अनमोल उरांव, अभिषेक मुंडा, आयुष पाहन, अभय मुंडा, राहुल नायक, विशाल कुमार, आकाश उरांव, साहिल नायक, हरि नंदन करमाली, जगजीव सिंह सलूजा, राम हेंब्रम, सनी मुंडा.बालिका टीम :
अतसी कुमार, चांदनी कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रिया उरांव, आरती कच्छप, श्वेता लकड़ा, नीलम महली, प्रशिक्षक में शिवा कुमार महतो, मनु कुमार राणा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

