24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: धनबाद में दिन-दहाड़े जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

धनबाद में दिन दहाड़े एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का नाम शहाबुद्दीन है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

धनबाद : धनबाद में दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. दरअसल मंगलवार दोपहर अशर्फी अस्पताल के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृतक का नाम शहाबुद्दीन है. जानकारी के मुताबिक वह पेशे से जमीन करोबारी था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

रियल एस्टेट कारोबारी को तीन बाइक सवारों ने मारी गोली

पांडरपाला निवासी रियल एस्टेट कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी (54) को मंगलवार की दोपहर एक बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना धनबाद थाना क्षेत्र के नावाडीह आठ लेन सड़क पर स्थित शान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स के कार्यालय में हुई. अपराधियों ने कारोबारी के जबड़े में पिस्टल सटाकर गोली मारी है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का एक खोखा और भूली के झारखंड मोड़ पर लावारिस हालत में पड़ी घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है.

ऑफिस पहुंचते ही अपराधियों ने मारी गोली

शहाबुद्दान सिद्दीकी के भतीजा सद्दाम ने बताया कि वह अपने चाचा के साथ झरिया गया था. झरिया में काम समाप्त कर अपने चार चक्का से शान डेवलपर्स एंड बिल्डर्स कार्यालय पहुंचा. शहाबुद्दीन गाड़ी से कुछ सामान उतारने के लिए गये. वह जैसे ही सामान उतार रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और उनके जबड़ा में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही हमलोग पहुंचे, तो देखा कि बाइक सवार अपराधी बिरसा मुंडा चौक की तरफ भाग रहे हैं. इसके बाद हम लोगों ने शहाबुद्दीन को उठाकर असर्फी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जमीन कारोबारी की मौत की खबर सुनते ही घर वालों के अलावा उनके दर्जनों पहचाने वाले लोग अस्पताल पहुंच गये. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार के अलावा धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर, केंदुआडीह, धनसार और भूली ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

अस्पताल में इकट्ठा हो गयी भीड़

कारोबारी की मौत की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ इकट्ठा हो गया. तब-तक डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. मृतक को देखने के बाद पुलिस उनके कार्यालय गयी. यहां जांच के दौरान एक खोखा मिला. जमीन पर मृतक का खून पड़ा था.

पोस्टमार्टम के बाद घर पर पहुंचा शव, मुहल्ले में मातम

पांडरपाला पुराना इमामबाड़ा के निकट रहने वाले शहाबुद्दीन सिद्दीकी का कई कारोबार है. रियल एस्टेट के कारोबार के अलावा वह अपने घर पर ही स्कूल इस्लामिया चलाते थे. उनके दो बच्चे हैं. बेटी सानिया 18 साल की है और बेटा शान 16 वर्ष का है. शहाबुद्दीन का एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम हुआ. इसमें बताया गया है कि बायीं तरफ के जबड़ा में सटा कर गोली मारी गयी. गोली दाहिने तरफ सिर में फंसी हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शाम में उनके शव को घर पर ले जाया गया. घर पर शव पहुंचते ही पूरे मुहल्ला में मातम छा गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

जमीन विवाद में हत्या का मामला आ रहा सामने

सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन कई वर्षों से जमीन का काम कर रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी जमीन को लेकर उनका किसी से विवाद हुआ होगा. इसी कारण उनकी हत्या हुई. हालांकि डेढ़ साल पहले भी शहाबुद्दीन को रंगदारी के लिए धमकी दी गयी थी. उस समय उन्होंने भूली ओपी में लिखित शिकायत की थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उनके पुरानी दुश्मनी का भी पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें