13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में पुलिस अधिकारी बनकर अपराधियों ने कलेक्शन एजेंटों से लूटे 4.34 लाख, जानें क्या है पूरा मामला

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर पैसों की लूटपाट हुई है. अपराधियों ने रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कलेक्शन एजेंट विष्णु कुमार मंडल व दीपक कुमार चौधरी से चार लाख 34 हजार 292 रुपये लूट लिये

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर सहरजोरी के समीप बुधवार को पुलिस कर्मी बन अपराधियों ने रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कलेक्शन एजेंट विष्णु कुमार मंडल व दीपक कुमार चौधरी से दिनदहाड़े चार लाख 34 हजार 292 रुपये लूट लिये. दोनों बलियापुर के पलानी के रहनेवाले हैं. अपराधी विष्णु को अगवा कर लटानी ले गये और वहां मारपीट कर छोड़ा.

कंपनी के कैश एग्जीक्यूटिव सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि विष्णु व दीपक रुपये कलेक्शन कर बाइक जेएच 10एइ 1793 से बरवाअड्डा से बलियापुर जा रहे थे. पूर्वाह्न करीब 11 बजे बरवाअड्डा के वोल्वो शोरूम के समीप लूटपाट की घटना हुई. विष्णु व दीपक के अनुसार, एक स्काॅर्पियो में पुलिस की वर्दी पहने तीन-चार लोग बाइक का पीछा करते हुए घटनास्थल पर उन्हें रोक लिये. इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने दो और लोग बुलेट पर आये. सभी की वर्दी में सिंगल स्टार लगा हुआ था.

साइबर अपराधी बता थाना चलने को कहा :

अपराधियों ने विष्णु व दीपक को साइबर अपराधी बताया और कहा कि बहुत लोगों को ठगा है, अब थाना चलो. उन्होंने विष्णु को स्काॅर्पियो में बैठा लिया और रुपयों से भरा बैग ले लिया. विष्णु को लटानी (टुंडी) ले गये. वहां मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया और रुपये से भरा बैग ले लिया. अपराधियों ने मोबाइल भी लूट लिया और जामताड़ा की ओर भाग गये. विष्णु एक होटल में पहुंचा और अपने कंपनी प्रबंधक को किसी के फोन से जानकारी दी.

लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामला संदेहास्पद लगता है. सुबह की घटना है और लूट के शिकार भुक्तभोगी रात में घटना की जानकारी देने थाना पहुंचे. मामले का खुलासा जल्द हो जायेगा.

अमर कुमार पांडेय, डीएसपी, मुख्यालय वन

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें