Dhanbad News : झरिया निवासी धीरज मिश्रा पहली बार राजस्थानी भाषा में एक फिल्म लेकर आ रहें हैं, जिसका नाम – कर्ज रो फंदों लोन है. इस फिल्म को धीरज मिश्रा ने मनोज जैन के साथ मिलकर बनाया है. जिसका लेखन भी धीरज ने ही किया है. यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जो झटपट एक लोन लेती हैं, जिससे उसकी ज़िंदगी एक भयानक त्रासदी में फंस जाती है. धीरज मिश्रा को इस कहानी का विचार तब आया, जब उन्होंने एक समाचार पत्र में लोन की त्रासदी से संबंधित एक समाचार पढ़ा था. फिल्म की अवधि करीब एक घंटे की है. उसका निर्देशन राजा रणदीप गिरि ने किया हैं. इसकी पूरी शूटिंग जयपुर के आसपास में हुई है. 31 अक्तूबर को स्टेज के राजस्थानी एप पर फिल्म “कर्ज रो फंदों लोन” रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. बतौर कलाकार फिल्म में दलपत मालवीय, शेफाली, राणा, रेणु सेठ कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

